चम्पावत, नवम्बर 18 -- चम्पावत। द्विवर्षीय डीएलएड परीक्षा 22 नवंबर को होगी। परीक्षा के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों के 100 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा लागू होगी। चम्पावत में जीआईसी, जीजीआईसी और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 22 नवंबर को डीएलएड परीक्षा होगी।एसडीएम सदर अनुराग आर्या ने बताया कि इसके लिए निषेधाज्ञा जारी की गई है। बताया कि परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर परिधि में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का समूह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े या अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। बताया कि निषेधाज्ञा 22 नवंबर को सुबह नौ से अपराह्न दो बजे तक प्रभावी रहेगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...