उरई, मई 1 -- कालपी। कालपी में स्थापित सरकारी गेहूं के केंद्रों में धीमी गति से खरीदारी हो रही है। 17 मार्च से शुरू हुए तीन केंद्रों में डेढ़ महीने के दौरान 287 किसानों से 15 टन 8 सौ कुंतल गेहूं खरीदा गया। निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी ने कालपी में केंद्र प्रभारियों को गेहूं की खरीद में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। विपणन शाखा के सरकारी गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि 111 किसानों से 55 सौ कुंतल गेहूं खरीदा जा चुका है। पीसीएफ क्रय केंद्र प्रभारी धनीराम ने बताया कि अभी तक 101 किसानों से 5700 कुंतल गेहूं की खरीद हो गई है जबकि कृषि उत्पादन मंडी समिति के केंद्र में 86 किसानों से 45 सौ कुंटल गेहूं की खरीददारी हुई है। 70 फीसदी से ज्यादा गेंहू की डिलीवरी की जा चुकी है। केन्द्रो का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार स...