सोनभद्र, मई 31 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में तीन केंद्रों पर रविवार को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। दो पाली में होने वाली परीक्षा में 1236 अभ्यर्थी पंजीकृत है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। शनिवार को विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डा. अवनीश कुमार दुबे व डा.अनिल बाबू ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण का व्यवस्थाओं को देखा। जिले में तीन परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में दो केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर 450 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज में बनाए गए केंद्र पर 336 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे पांच तक तक होगी। अभ्...