भदोही, नवम्बर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित वर्ष 2026 में होने वाली संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं जिले में तीन केंद्रों पर होगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां विभागीय स्तर से शुरू कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि जिले में तहसीलवार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र के श्री राजाराम संस्कृत महाविद्यालय जखांव, भदोही में श्री संकट मोचन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरियावां और औराई में श्री शिवशंकर संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोसियां को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया कि जिले में होने वाली संस्कृत बोर्ड की परीक्षा को शुचितापूर्ण, संपन्न कराने के लिए विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। उक्त परीक्षा केंद्रों के संबंध में यदि किसी विद्यालय द्वारा आपत्...