फिरोजाबाद, जुलाई 27 -- फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सत्र 2024-25 की हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा शनिवार को शहर के तीन केंद्रों पर सख्त व्यवस्थाओं के बीच में संपन्न हुई। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और आंतरिक सचल दस्ते सक्रिय रहे। सुबह 8.15 बजे से एसआरके कॉलेज, दाऊदयाल गर्ल्स कॉलेज, एमजी कॉलेज में हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए साढ़े सात बजे ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए। गेट पर तैनात आंतरिक सचल दस्तों ने तलाशी लेने के बाद उन्हें को प्रवेश दिया। केंद्र व्यवस्थापकों ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में वीडियोग्राफी कराते हुए प्रश्नपत्रों का लिफाफा खोला और परीक्षार्थियों को बंटवाए। डीआइओएस धीरेंद्र कुमार और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तीनों केंद्रों का...