साहिबगंज, फरवरी 22 -- राजमहल। जेएसएलपीएस के माध्यम से प्रखंड स्तरीय समेकित कृषि सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन राजमहल प्रखंड परिसर में शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा शामिल हुए। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा जी, प्रमुख लक्ष्मी उरांव, सीओ मो. यूसुफ, जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारिक शेख,जिला कार्यक्रम प्रबंधक मतीन तारिक, जिला आजीविका प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। राजमहल प्रखंड क्षेत्र के तीन समेकित कृषि संकुल का भी उद्घाटन हुआ । इसमें लखीपुर , तीनपहाड़ एवं सैदपुर संकुल शामिल है। प्रति संकुल 40 लाख रुपए योजना मध्य में आवंटित की गई । तीनों संकुल से एक करोड़ 20 लख रुपए का परिसंपत्ति कृ...