देहरादून, सितम्बर 19 -- देहरादून। कुमाऊं राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने आज अपने बटालियन के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए 107वें युद्ध सम्मान दिवस 'शैरॉन डे' को देहरादून में हर्षोल्लास के साथ मनाया। तीन कुमाऊं राइफल्स के वीर पूर्व सैनिकों ने इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया। जिसमें बटालियन की वीरता और शौर्य की गाथाएं गाई गईं। समारोह की शुरुआत वरिष्ठ सेनानी कैप्टन एमडी चौबे ने दीप प्रज्वलन कर की। उन्होंने सभी उपस्थितजनों को शुभकामनाएं देते हुए समारोह का संचालन किया। इसके बाद अध्यक्ष कैप्टन गोविंद सिंह रावल ने बटालियन के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बटालियन ने अपनी स्थापना के मात्र एक वर्ष के भीतर ही दुश्मन की तीन-तीन मजबूत रक्षा पंक्तियों को तोड़ते हुए निर्धारित समय से पहले उन पर कब्जा कर लिया था। इस अद्भुत साहस और कुशलता...