गिरडीह, अक्टूबर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में तीन अति कुपोषित बच्चे को चिन्हित कर सोमवार को सदर अस्पताल स्थित एमटीसी वार्ड में भर्ती कराया गया। पोषण सखी संघ की प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी के नेतृत्व में बच्चों को भर्ती करवाया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लगातार लाभार्थियों को प्रेरित कर पोषण सखियों ने कुपोषित बच्चों की माता को उनके बच्चे के सही पोषण के बारे में जागरुक किया और उन्हें एमटीसी वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं, उपचार के महत्व को बताया। पोषण सखी ने माता को पौष्टिक आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि भर्ती हुए बच्चे और माता केंद्र में रहकर उचित पोषण और चिकित्सा प्राप्त कर सके। कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र की सुपरवाइजर किरण कुमारी सिंह, रश्मि कुमारी, रीना कुमारी आदि के सामूहिक प्रयासों से यह...