संतकबीरनगर, सितम्बर 20 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। कच्ची शराव के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार को आबकारी और धनघटा पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के माझा इलाके में कच्ची शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में तीन कुन्तल लहन समेत 40 लीटर तैयार कच्ची शराव बरामद किया गया। छापेमारी टीम को देख कारोवारी अपने-अपने घरों एवं ठिकानों से फरार हो गए इस लिए कोई कारोवारी छापेमारी टीम के गिरफ्त में नहीं आ सका। पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक धनघटा जयप्रकाश दूबे व पौली पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक नन्दू गौतम और आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में पहुंची विभागीय टीम ने बारी-बारी से माझा क्षेत्र में माझा-चहोड़ा, माझा-खड़कपुर, भोतहा, परसा, खरबुजहिया, रामपुर, बछईपुर आदि गांवों में कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी...