जहानाबाद, जून 24 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसपी ने जिले के तीन कुख्यातों के विरुद्ध निगरानी का प्रस्ताव डीएम के पास भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना अध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर ऐसडीपीओ की अनुशंसा के आलोक में एसपी ने निगरानी प्रस्ताव भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निगरानी प्रस्ताव में शामिल तीनों अपराधी शकूराबाद थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के बंधु बिगहा निवासी अरुण कुमार, शकूराबाद थाना क्षेत्र के रुस्तम चक गांव निवासी बखोरा पासवान एवं गगनकुरा गांव निवासी सौरभ कुमार उर्फ राजू कुमार के आपराधिक इतिहास को देखते हुए शकूराबाद थाना अध्यक्ष द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निगरानी प्रस्ताव भेजा गया था। थानाध्यक्ष की रिपोर्ट से संतुष्ट होने के बाद एसडीपीओ ने न...