सुपौल, मई 12 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। ललितग्राम थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर समकालीन गस्ती के दौरान शनिवार को तीन किलो सात सौ ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को लक्ष्मीनिया पंचायत के वार्ड 14 से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर मानसी थाना क्षेत्र निवासी किशोरी पासवान बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गांजा तस्कर किशोरी पासवान को थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पंचायत के रेलवे स्टेशन से बाहर पीसीसी सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया है। कहा कि तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...