हाथरस, अक्टूबर 25 -- हाथरस, संवाददाता। शहर के इगलास अड्डा दिल्ली वाला मोहल्ला स्थित मकान से बदमाश तीन किलो चांदी व 45 तोला सोना ले गए। घर के सभी लोग सोते रहे और बदमाश छत से रास्ते घर में अंदर दाखिल हो चोरी की घटना को अंजाम दे गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा मोहल्ला नई दिल्ली निवासी अयूब कुरैशी डेयरी का कारोबार करते हैं। उनके घर में 11 नवंबर को बेटी की शादी होनी है। जिसकी तैयारियां में परिवार के लोग लगे हुए हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात को करीब एक बजे परिवार के सभी सदस्य हो गए। छत का दरवाजा खुला रह गया। इसी बीच चोर मौका पाकर घर में दाखिल हो गए। नींद खुली तो उड़ गए होश शुक्रवार की सुबह जब परिवार के सभी सदस्य जागे तो घर के दरवाजे खुले हुए थे, कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के ताले टूटे ...