अररिया, नवम्बर 30 -- जोगबनी। हिप्र नेपाल पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से तीन किलो 200 ग्राम गांजा व 40 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला व एक भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल के सीमावर्ती सुनसरी जिला के तरहरा में तीन किलो 200 ग्राम गांजा के साथ तरहरा निवासी पूनम राई को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार भारतीय सीमा से सटे इलाका प्रहरी कार्यालय रानी ने बाइक चालक के पास से 40 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है । पुलिस ने संजीव ढकाल व भारतीय नागरिक अब्दुल इकराम को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...