रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- किच्छा, संवाददाता। एसटीएफ ने ग्राम गिद्धपुरी मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो आरोपियों के कब्जे से तीन किलो अफीम बरामद की। आरोपी यूपी के बहेड़ी से अफीम लाकर उत्तराखंड के शहरों में बेचने की फिराक में थे। एक आरोपी के खिलाफ बरेली जिले में डकैती समेत अन्य मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार शाम एसटीएफ की टीम स्थानीय पुलिस के साथ ग्राम गिद्धपुरी मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान गिद्धपुरी की ओर से आ रहे बाइक सवार पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे, लेकिन बाइक फिसलने से वे गिर गए। शक होने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से तीन किलो अफीम मिली। आरोपियों की पहचान सलीम पुत्र रहमत अली और शेर मोहम्मद पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम बहीपुर सठेरी, बहेड़ी जिला बरेली यूपी के रूप में हुई। पूछताछ में सलीम ने बत...