हरदोई, सितम्बर 1 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में सण्डीला विकास खंड के न्याय पंचायत महगवां को जोड़ने वाली तीन किमी सड़क के गढ्ढे राहगीरों को अनगिनत दर्द दे रहे हैं। सड़क निर्माण के एक दशक बीतने बाद इसका कोई पुरसा हाल नहीं है। जिम्मेदार अधिकारियों ने सड़क निर्माण के बाद मरम्मत कार्य तक नहीं कराया। गहिरा पंचायत के मजरा गंगादीन खेड़ा गांव से माहुपारा होते हुए बहुती माइनर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण एक दशक पूर्व हुआ था। इसके बाद मरम्मत ना होने से सड़क मार्ग में हजारों गढ्ढे हो गए हैं। इससे गंगादीन खेड़ा, रायपुर, गोगादेव, भिठरिया, गहिरा, जमुनिया, माहूपारा, देवपाई गांव के करीब 10 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क मार्ग पौराणिक तीर्थ हत्याहरण व महगवां को भी जोड़ता है। इसी सड़क से स्कूली बच्चों, सब्जी दुकानदारों, फेरी वालों सहित तम...