रांची, जून 30 -- डुमरिया में मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नालों में उफान आ गया है। रविवार को एक युवक शंख नदी में बहते हुए लगभग तीन किलोमीटर दूर तक चला गया। सौभाग्य से, बहते हुए रास्ते में सामने एक पेड़ आ गया, जिससे लटककर उसने किसी तरह जान बचाई। ग्रामीणों ने मशक्कत से उसे सुरक्षित बाहर निकाला।ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से हादसा टला तेज बहाव के कारण वह तैर नहीं पाया और जादूगोड़ा से काटसाकड़ा तक लगभग तीन किलोमीटर बाढ़ के पानी में बह गया। संयोगवश एक पेड़ सामने आ गया, जिसे पकड़कर वह काफी देर तक लटका रहा। बाद में पेड़ से लटका हुआ देख ग्रामीणों ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे नदी से बाहर निकाला। ग्रामीणों की तत्परता और युवक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।बड़ाकांजिया पंचायत के मुखिया का बेटा है सुगनाथ जानकारी के अनुसार, डुमरिया प्रखंड के बड़ाक...