भदोही, नवम्बर 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कृषकों को बेहतर सिंचाई व्यवस्था मुहैया कराने की दिशा में नहर विभाग की कवायद शुरू कर दी गई है। मुख्य नहर से जुड़े डीघ रजवाहा का पानी अब टेल तक पहुंचेगा। करीब 17 किलोमीटर लंबी नहर के तीन से चार किमी दायरे को पक्की कराई जाएगी। इसके अलावां क्षतिग्रस्त पुलिया और फाल को भी दुरुस्त होगा। इसके लिए नहर विभाग ने 5.50 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इससे 10 से 15 गांव के करीब 15 से 20 हजार किसानों को सिंचाई का सीधे लाभ मिलेगा। नहर विभाग के अधिशासी अभियंता सुधीर पाल ने बताया कि डीघ रजवाहा के सुधार के लिए 5.50 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर रजवाहा को सही कराया जाएगा। इससे टेल तक पानी पहुंचने से किसानों को लाभ मिलेगा। ज्ञानपुर मुख्य नहर प्रयागराज के केहुनी से निकल कर वाराणसी और मिर्जापुर...