बरेली, फरवरी 17 -- भमोरा। ब्लाक के गांव मिलक मझारा के पास हुई तीन किमी दौड़ में इज्जतनगर बरेली के पुनीत अव्वल रहे। दौड़ मिलक मझारा तिराहे से घिलौरा तक हुई। रविवार को नेशन डवलपमेंट यूथ फाउंडेशन की ओर से यूथ मैराथन 2025 में 110 युवाओं ने हिस्सा लिया। दौड़ में इज्जतनगर के पुनीत प्रथम और भमोरा के सनंदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्हें प्रोत्साहन राशि के साथ ट्राफी भी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि आत्माराम इंटर कालेज बल्लिया के प्रधानाचार्य सुधांशु मोहन जोशी ने दौड़ का शुभारंभ किया। अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव सुधांशु मोहन जोशी रहे। जिला पंचायत सदस्य सतेन्द्र श्रीवास्तव, सबिता, डाक्टर राहुल यादव, मंजीत यादव मौजूद रहे। आठ उपविजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रधान पति नेम चंद्र वर्मा, मुकेश चंद्र शर्मा, राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...