सहारनपुर, अगस्त 7 -- नागल ब्लॉक के कुकावी गांव के अभिभावकों ने गुरुवार को बीआरसी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। गांव के प्राइमरी स्कूल को तीन किलोमीटर दूर नगली मेहनाज स्कूल में मर्ज किए जाने के फैसले से नाराज अभिभावकों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल को खोलने की मांग की। अभिभावकों का कहना है कि निर्धारित मानकों के अनुसार स्कूल खुलना चाहिए। अभिभावकों ने बताया कि कुकावी के सरकारी स्कूल में पिछले सत्र में 22 विद्यार्थी थे। इनमें से 9 छात्र कक्षा 5 उत्तीर्ण कर चुके हैं, जबकि शेष 13 बच्चों का स्कूल नगली मेहनाज भेज दिया गया है। खास बात यह है कि इन बच्चों में दो दिव्यांग भी शामिल हैं, जिन्हें रोज़ाना तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। यह दूरी छोटे और विशेष बच्चों के लिए काफी मुश्किल बन गई है। अभिभावक करेसनी, फूलमती, अमरेश, सुभाष, उस्मान आदि ...