गोपालगंज, जून 29 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के जादोपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात गोपालगंज-बेतिया मार्ग पर स्थित मंगलपुर टीओपी पर तीन कार से लगभग 889.15 लीटर विदेशी शराब बरामद की। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर दिल्ली प्रान्त के उत्तम नगर थाने के 39 मिलाप नगर न्यू दिल्ली का निवासी महेंद्र कुमार है। जानकारी के अनुसार जादोपुर थाने की पुलिस बेतिया मार्ग पर मंगलपुर टीओपी पर वाहन जांच कर रही थी। उसी क्रम में सड़क से गुजर रही तीन कार को रोककर उनकी जांच की गई तो उनके डिग्गी से विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उक्त तस्कर शराब मुजफ्फरपुर लेकर जा रहे थे। पुलिस ने कार व शराब जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि, अन्य दो गाड़ियों पर सवार अन्य तस्कर मौके से फर...