सहारनपुर, नवम्बर 13 -- फर्जी प्रतिष्ठानों में खरीद-फरोख्त दिखा और फर्जी तरीके से आईटीसी क्लेम करते हुए तीन कारोबारियों ने करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी कर सरकार को भारी नुकसान पहुंचाया। कर विभाग के अधिकारियों की ओर से कोतवाली सदर बाजार में आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। राज्य कर अधिकारी खंड-1 के मुताबिक, नरेश विहार, देवबंद निवासी ललित कुमार ने विभाग में अपनी दुर्गा ट्रेडिंग नामक कंपनी पंजीकृत करा फर्जी दूसरी फर्मो के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 में फर्जी आईटीसी क्लेम करते हुए सरकार को एक करोड़ 83 लाख 87 हजार की राजस्व हानि पहुंचाई। वहीं सहायक आयुक्त, कार्यालय मवीकलां, दिल्ली रोड, राज्य कर खंड-7 ने भी घाटमपुर, नकुड स्थित परिवर्तन बिल्डटच प्राइवेट लिमिटेड व दिल्ली मार्ग स्थित जगदंबा एंटरप्राइजेज के संचालक दीपक के खिलाफ कोतवाल...