बदायूं, फरवरी 27 -- कोतवाली क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने गांव हुसैनपुर के लोगों को झकझोर कर रख दिया। इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया और गांव मातम में पसर गया। घर से युवक कछला जल भरने निकले लेकिन लौटकर जल भरकर तो नहीं लौटे उनके एक साथ तीनों के शव गवां पहुंचे तो हर किसी का कलेजा कांप उठा और हर किसी की आखें नम हो गई। जिससे पूरा गांव में महाशिवरात्रि की खुशियां मातम में बदल गईं। बुधवार को हादसे की खबर सुनकर गांव हुसैनपुर में पूरे दिन मातम पसरा रहा। घटना स्थल और पोस्टमार्टम हाउस गांव वाले बड़ी संख्या में पहुंच गए। स्थानीय लोगों के ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब सड़क पर कछला गंगा जल लेने वालों का आना-जाना लगा हुआ था। तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने युवकों की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे ...