बदायूं, फरवरी 27 -- जलाभिषेक करने जा रहे बाइक सवार तीन कांवड़ियों ने चार ग्रामीणों पर मामूली रूप से बाइक टच होने पर बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया है। पीड़ित कांवड़ियो ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मंगलवार रात थाना बिल्सी के गांव तरह निवासी अमित पुत्र राजीव सिंह, हर्षित पुत्र रिंकू, शिवा पुत्र राजकुमार सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर कछला से गंगा जल लेकर जलाभिषेक करने जा रहे थे। रात 11 बजे के करीब उनकी बाइक बरायमयखेड़ा गांव की गली में खड़े एक व्यक्ति से मामूली टच होने पर उन्हें चार लोग पकड़कर एक कमरे में ले गए। जहां बंद कर बेल्टों से उनकी दो घंटे तक रुक रुक पिटाई की। वह सुबह के समय भाग कर बरायमयखेडा में ही अपनी मौसी के घर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। उसके बाद उझानी कोतवाली पहुंच कर गांव के चार लोगों क...