कन्नौज, नवम्बर 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पूर्वी बाईपास स्थित गनी मार्केट में रह रहे तीन कश्मीरी व्यापारियों की जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने तीनों व्यापारियों को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की। नाम-पता तस्दीक होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद से प्रशासन पूरी तरह चुस्त और मुस्तैद है। आतंकी घटनाओं की संभावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जहां अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। वहीं गश्त भी तेज कर दी है। बुधवार की देर शाम कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली की नगर के पूर्वी बाईपास स्थित गनी मार्केट में तीन कश्मीरी व्यक्ति ठहरे हुए हैं। यह जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और उन तीनों कश्मीरी व्यक्तियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। कोतवाल विश...