रुद्रप्रयाग, सितम्बर 29 -- केदारनाथ विधानसभा में तीन क्लस्टर विद्यालय भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से 748.45 लाख की स्वीकृति मिली है। पहली किस्त के रूप में 329.45 लाख अवमुक्त हो चुके है। शीघ्र निर्माणदायी संस्था की ओर से टेंडर की औपचारिताएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बीते काफी लम्बे समय से जनपद में चयनित कलस्टर विद्यालयों में नव निर्माण को लेकर प्रयास किए जा रहे थे। केदारनाथ विधानसभा के तीन विद्यालयों के लिए स्वीकृत धनराशि से नए भवनों का निर्माण, प्रयोगशाला, कक्षा-कक्षों का निर्माण एवं बुनियादी सुविधाएं जुटाई जाएंगी। जिससे छात्र-छात्राओं को अच्छी और गुणवत्ता परक शिक्षा मिल सके। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने बताया कि विस क्षेत्र के राइंका कोटमा के लिए 298.68 लाख के सापेक्ष 119.47 लाख, राइंका बसुकेदार के लिए 150.39 लाख के सापेक...