फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- पलवल। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बुधवार को नगर पालिका हथीन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए और कई कर्मचारियों का अन्य कार्यालयों में कार्यभार भी देखा गया। मुख्यमंत्री उडन दस्ता के नेतृत्व में डॉ. शक्तिपाल जिला रोजगार अधिकारी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने 24 सितंबर को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुल 18 कर्मचारी, अधिकारी नियुक्त थे, जिनमें से पांच कर्मचारी विभागीय कार्य के लिए अन्य कार्यालय या कोर्ट गए हुए थे। 13 में से 10 कर्मचारी समय पर उपस्थित हुए, जबकि तीन देरी से आए और उन्हें गैरहाजिर माना गया। कार्यालय रिकार्ड की जांच में कई कर्मचारियों के पास अन्य पालिका कार्यालयों का अतिरिक्त कार्यभार पाया गया। लेखाशाखा में सितंबर माह की कैशबुक नहीं लिखी गई। अन्य कमियों और सुधारों पर मुख्यालय क...