अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर के बसपा कार्यालय के सामने से जिला अस्पताल तक जाने वाले मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या से अब शीघ्र ही राहत मिलने वाली है। तीन करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इससे इस मार्ग से होकर प्रतिदिन गुजरने वाली लगभग 15 हजार की आबादी को सुचारु आवागमन में लाभ मिलेगा। अकबरपुर बसखारी मार्ग पर बसपा कार्यालय के सामने से सीडीओ आवास, जिला पंचायत कार्यालय, जनपद न्यायालय व तहसील होते हुए जिला अस्पताल तक जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण को शासन ने मंजूरी प्रदान कर दी है। दरअसल इस मार्ग की चौड़ाई मौजूदा समय में पांच मीटर है। इस मार्ग पर सीडीओ आवास, ऑफीसर्स कॉलोनी के अलावा जिला पंचायत कार्यालय, तहसील व जिला अस्पताल है। इसके अलावा कलेक्ट्रेट व जनपद न्यायालय जाने के लिए भी बड़ी संख्या में...