बलरामपुर, अगस्त 24 -- बलरामपुर। अविनाश पाण्डेय तुलसीपुर तहसील के चौहत्तरकलॉ गांव में तीन करोड़ 15 लाख की लागत से बनने वाला राजकीय इंटर कॉलेज उपेक्षा का दंश झेल रहा है। कार्यदाई संस्था की शिथिलता के कारण तराई एवं पहाड़ी क्षेत्र के छात्रों को इंटर तक तालीम के लिए 2015 से इंतजार करना पड़ रहा है। भवन निर्माण में मानक की अनदेखी के साथ स्कूल जाने का रास्ता तक नहीं है। निर्माणाधीन भवन झाड़ झंखाड़ एवं चारों तरफ बड़ी-बड़ी उगी घास इसकी शोभा बढ़ा रही हैं। तुलसीपुर तहसील के चौहत्तर कला गांव में एमएसडीपी योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज के भवन निर्माण को मंजूरी मिली थी। इस निर्माण कार्य की जिम्मेदारी चार मार्च 2014 से सीएनडीएस एवं उत्तर प्रदेश जल निगम को दी गई थी। निर्माण 12 मार्च 2014 से शुरू हुआ जिसके पूर्ण होने की अवधि का लक्ष्य 12 मार्च 2015 निर्धारित था। ...