संभल, दिसम्बर 27 -- जिले के 36 गांवों में जिला पूर्ति विभाग की ओर से अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से 1.50 करोड़ रुपये बजट भी जारी कर दिया गया है। बजट आवंटित होने के बाद अफसरों ने गांवों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। डीएम से अनुमोदन के बाद गांवों में अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। जिले में कई गांव ऐसे है, जहां के ग्रामीणों हर महीने राशन लेने के लिए कई किलोमीटर दूर चलकर जाना पड़ता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने के लिए पहले मनरेगा व ग्राम निधि से जिले के 150 गांवों में अन्नपूर्णा स्टोर का निर्माण कराया गया, हालांकि वर्तमान में 75 गांव में ही स्टोर संचालित है। वहां पर राशन वितरण से लेकर राशन रखने के लिए गोदाम की व्यवस्था कराई गई है। अब शा...