फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शमसाबाद के चौमुखी महादेव मंदिर के मोड़ से मूसेपुर गांव के शिव मंदिर तक चार किलोमीटर तक तीन करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया जायेगा। इस सड़क के बनने से आधा सैकड़ा गांव के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। लोग आसानी से नगर की ओर आ सकेंगे और कायमगंज जाना भी नजदीक हो जाएगा। चौमुखी महादेव मंदिर के मोड़ से मूसेपुर गांव के शिव मंदिर तक सड़क का निर्माण पीडब्लूडी की ओर से कराया जायेगा। चार किलोमीटर लंबी इस सड़क पर तीन करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। इस सड़क के बनने के बाद जहां लोग कायमगंज आसानी से पहुंच जाएंगे तो वही शमसाबाद नगर के लिए आने में सहूलियत होगी। इस सड़क से नगर का रास्ता नजदीक है। यह सड़क कायमगंज संपर्क मार्ग को भी जोड़ती है। ऐसे में इस सड़क से जुड़े पचास गांव के लोगों को आवागमन में कम समय लगेगा...