जमुई, जून 14 -- चकाई । निज प्रतिनिधि बिहार सरकार के विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह 15 जून को चकाई में तीन करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं कार्यारम्भ करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जद यू जिला उपाध्यक्ष व मंत्री प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि मंत्री सुमित कुमार सिंह रविवार को एक बजे दिन में चकाई पहुंचेंगे। वे चकाई प्रखंड कैंपस अवस्थित नवनिर्मित मनरेगा भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे फरियताडीह पंचायत जाएंगे। जहां वे नवनिर्मित डब्लू पी यू का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद फरियत्ताडीह पंचायत में पंचायत सरकार भवन का कार्यारम्भ भी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...