मऊ, नवम्बर 8 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। लखनऊ सहित अन्य महानगरों में जमीन दिलाने के नाम पर तीन करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में नामजद पांच शातिर जालसाज सगे भाईयों पर कोतवाली पुलिस ने दूसरी बार गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत किया है। उक्त आरोपियों पर पहली बार 17 दिसम्बर 2024 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया कि फुरकान अहमद निवासी बरावा मीरगंज जनपद जौनपुर गैंग का सदस्य है। यह अपने साथियों महमूद अख्तर, मसूद अख्तर उर्फ मसूद अहमद, मोहम्मद खालिद अंसार व मोहम्मद नदीम अहमद पांच भाई निवासीगण करीमुद्दीनपुर थाना कोतवाली घोसी के साथ मिलकर लखनऊ सहित अन्य शहरों में जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी छल व अपराध करके ...