सीतापुर, फरवरी 22 -- कमलापुर, संवाददाता। कसमंडा के ब्लाक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मनरेगा के कच्चा पक्का कार्य को लेकर ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताई। इसके साथ ही तीन करोड़ 75 लाख के विकास प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख मुन्नी देवी ने की। खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने समस्त विभागों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। सिधौली विधायक मनीष रावत और बिसवां विधायक निर्मल वर्मा भी बैठक में शामिल हुए उनका स्वागत बुके देकर खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। मनीष रावत ने सभी अधिकारियों से कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। आप सबकी जिम्मेदारी बनती है कि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को लाभ हर हाल में पात्रों तक पहुंचना चाहिए। विधायक निर्मल वर्मा ने...