फिरोजाबाद, नवम्बर 4 -- शिकोहाबाद। सिंचाई विभाग स्टेशन रोड स्थित कैंपस में नए कार्यालय में मंगलवार को विधायक सपा ने भूमि पूजन किया। सिंचाई विभाग कैंपस में 3 करोड़ रुपए की लागत से कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। सिंचाई विभाग का कार्यालय काफी संकुचित एरिया में होने के कारण कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कैंपस में कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही विभागीय कर्मचारियों की मुश्किल दूर करने के लिए कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार को शिकोहाबाद के सपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने भूमि का पूजन किया। भूमि पूजन के साथ ही कार्यालय का निर्माण शुरू किया जाएगा। विधायक ने कहा कि नया कार्यकाल बनने से कर्मचारियों की दिक्कतें दूर होगी। पूर्व में बना कार्यालय काफी छोटा है। ऐसे में अवर अभियंता ...