प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज। जिले के तीन मिनी स्टेडियम के हालात जल्द ही बदल जाएंगे। शासन ने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग को इसके लिए तीन करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। जल्द ही यहां काम शुरू कराया जाएगा। शंकरगढ़, हंडिया और कोरांव में विभाग के मिनी स्टेडियम संचालित हैं। कई साल पहले बने इस स्टेडियम की छतें जगह-जगह से गिर गई हैं और मैदान भी उखड़ गया है। इसकी मरम्मत और नवीनीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने प्रत्येक स्टेडियम की मरम्मत के लिए एक-एक करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। स्टेडियम में युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से नवंबर और दिसंबर में जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं तो कराई ही जाती हैं। साथ ही साल के अन्य दिनों में ग्रामीण युवाओं को खेलने का अवसर भी प्राप्त होता है। सरकार की खेलो इंडिया योजना...