मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद नगर के पट्टी कला में तीन करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पार्क में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने के विरोध में नगर पालिका के सभासदों ने गुरुवार की शाम प्रदर्शन किए। सभासदों ने घटिया निर्माण कार्य को रुकवा दिया। सभासदों ने मांग की है कि गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराया जाए, अन्यथा घटिया कार्य नहीं होने दिया जाएगा। नगर पालिका की तरफ से पट्टी कला में तीन करोड़ अट्ठाइस लाख रूपए की लागत से पार्क का निर्माण कराया जा रहा हैं। सभासदों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईट व बालू तथा सीमेंट के मिश्रण का सही मात्रा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। वही स्टील की क्वालिटी भी बेहतर नहीं है। जिस स्थान पर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। वहां कूड़े का ढेर लगा हुआ है। बिना कूड़ा हटवाए ही ...