धनबाद, जुलाई 21 -- चिरकुंडा, प्रतिनिधि। चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के सुन्दर नगर में बना शवदाह गृह शोभा की वस्तु बन गया है। शवदाह गृह तीन करोड़ रुपए लागत से बना है। शव को जलाने के लिए 16 एलपीजी सिलेंडर रखा है। शव जलाने में एक बड़ा गैस सिलेंडर का उपयोग होता है। नगर परिषद ने अतिरिक्त 16 एलपीजी सिलेंडर रिजर्व कोटा में रखा है। संवेदक ने शवदाह गृह निर्माण का काम पूरा कर मार्च 2025 में नगर परिषद को सौंप दिया है। नगर परिषद ने 3 जून 2025 को इसके संचालन के लिए टेंडर भी निकाला थ। लेकिन एक भी फर्म या कंपनी ने टेंडर फॉर्म तक नहीं खरीदा। बताया जाता है कि एक शव जलाने के लिए 2500 रुपए चार्ज किया जाना है। क्योंकि गैस सिलेंडर में शव जलाने में ज्यादा खर्च होता है। यही वजह है कि अभी तक इसका टेंडर नहीं हुआ है और शवदाह गृह में ताला लटका है। लोगों का कहना है क...