लखनऊ, फरवरी 27 -- चिहनट में देवा रोड पर जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले पंकज वर्मा के ऑफिस में बुधवार देर रात पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुख्तार शाह से विवाद हो गया। मुख्तार और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पंकज वर्मा किसी तरह जान बचाकर भागे। पुलिस जब तक पहुंची मुख्तार और उसके साथी फरार हो चुके थे। मुख्तार और पंकज वर्मा के बीच तीन जमीन और तीन करोड़ रुपये के लेन देन को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था। एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह, थाना प्रभारी चिनहट भरत पाठक ने पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से पांच खोखे बरामद किए हैं। थानाप्रभारी के मुताबिक पंकज वर्मा विकासनगर के रहने वाले हैं। देवा रोड पर उनकी गौशाला है। वहीं आफिस भी है। उनका बाराबंकी के रहने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुख्तार से प्रॉप...