प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आरक्षण काउंटर के कम्प्यूटरकृत होने से पहले कई वर्ष पहले यात्रियों को भारतय रेल का प्रिंटेड टिकट दिया जाता था। हालांकि कई वर्ष से पुराने टिकट का प्रचलन बंद हो गया है। मंगलवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर लखनऊ रेल मंडल के कई अधिकारी पहुंचे। जंक्शन पर करीब 18 स्टेशन को देने के लिए डंप तीन करोड़ रुपये का प्रिंटेड टिकट जलवाया गया। कई वर्ष पहले ऐसा टिकट जंक्शन, पृथ्वीगंज, दांदूपुर, गौरा, अंतू, जगेशरगंज, चिलबिला स्टेशन पर बिक्री के लिए सभी स्टेशन मास्टर को दिया जाता था। इस टिकट को यात्री को देने के समय दिनांक व स्टेशन की वैधता का नाम अंकित कर दिया जाता था। अब आधुनिक समय में रेल टिकट कम्प्यूटर प्रिंटर से मिल रहा है। रेलवे गाइडलाइन के अनुसार इस पुराने प्रिंटेड टिकट को कबाड़ में नही...