कुशीनगर, अक्टूबर 1 -- कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थों के निस्तारण एवं विनिष्टीकरण के तहत विशेष अभियान में कुल 03 करोड़ रूपये के मादक पदार्थों को नष्ट किया है। मादक पदार्थों के निस्तारण एवं विनिष्टीकरण के सम्बन्ध में पिछले 16 सितंबर से 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर जनपद की एनडीपीएस माल का विनिष्टीकरण सोमवार को पुलिस अधीक्षक जनपद कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज मादक पदार्थों के माल के निस्तारण के क्रम में नष्ट किया गया। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में जनपद के विभिन्न थानों के मुकदमाती मादक पदार्थ माल का नियमानुसार विनिष्टीकरण किया गया, जिसमें कुल 687.486 किग्रा गांजा, हीरोइन 450 ग्राम कुल कीमत करी 03 करोड़ को एपी बायोमेडिकल बेस्ट सर्विसेज में इंसीनरेटर के माध्...