लखनऊ, नवम्बर 3 -- गोमतीनगर विवेकखंड स्थित हरसहाय मल श्यामलाल ज्वैलर्स फर्म से ढाई किलो सोने और हीरे समेत 2.80 करोड़ रुपये कीमत के जेवर चोरी के मामले में पुलिस की पड़ताल सीसी फुटेज और दंपति समेत 80 कर्मचारियों से पूछताछ पर टिकी है। फर्म के मालिक द्वारा पुलिस को अभी सीसी फुटेज नहीं मुहैया कराई गई है। यह दावा गोमतीनगर पुलिस का है। इंस्पेक्टर ने मालिक से सीसी फुटेज मांगे हैं। गोतमीनगर विवेकखंड निवासी फर्म के संचालक धीरज कुमार ढल ने कर्मचारी कोमल और उसके पति समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि चार साल से इंदिरानगर की रहने वाली कोमल, पति और अन्य कर्मचारियों के से करीब ढाई किलो सोने और कुछ हीरे के जेवर चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि फर्म मालिक ने सीसी फुटेज का दावा किया था। अभी तक उन्होंने उ...