बरेली, जनवरी 25 -- यूपी के बरेली में आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा करके लेखपाल ने बड़ा खेल कर दिया। जांच हुई तो लेखपाल गैंग की पोल खुल गई। लेखपाल के इस फर्जीवाड़े में झोपड़ी में रहने वाली महिला तीन करोड़ की जमीन की मालकिन निकली। ये महिला निलंबित लेखपाल सावन जायसवाल गैंग की अहम सदस्य थी। पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद के गांव गोछ निवासी रेनू को एसआईटी ने गिरफ्तार करके शनिवार को जेल भेज दिया। रेनू ने ट्रांसपोर्टर विजय अग्रवाल के मैनेजर समेत तीन लोगों को तीन करोड़ रुपये की जमीन के आठ बैनामे किए थे। निलंबित लेखपाल सावन कुमार जायसवाल, किला में जटवारा निवासी रिसॉर्ट मालिक एवं ट्रांसपोर्टर विजय कुमार अग्रवाल, अंकिश त्रिपाठी, अमित राठौर और अक्षित सिंह समेत 30 लोगों के खिलाफ बारादरी में तीन, कैंट में पांच और कोतवाली में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह ग...