धनबाद, अप्रैल 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शहर में नगर निगम की बड़ी योजनाएं कभी जमीन विवाद तो कभी संवदेक से विवाद की वजह से अटक जाती हैं। झरिया के बनियाहीर में तीन करोड़ की लागत से हो रहे बनियाहीर तालाब सौंदर्यीकरण की योजना संवेदक के भुगतान को लेकर चल रहे विवाद की वजह से छह महीने से बंद पड़ा हुआ है। संवदेक ने 70 प्रतिशत से अधिक काम करके इसे बीच में ही बंद कर दिया है। जिस तालाब में रौनक होनी चाहिए थी, वह धीरे-धीरे वीरान होता जा रहा है। बेकारबांध तालाब की तर्ज पर बनियाहीर तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना नगर निगम ने बनाई है। इस योजना के तहत तालाब की चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण किया गया। मॉर्निंग वॉकर के लिए यहां ट्रैक भी बनाया जाना है। तालाब के किनारे स्ट्रीट लाइट और ग्रीन पैच भी बनाया जाना है। संवेदक बिनोद कुमार सिंह ने 70 प्रतिशत से अधिक...