मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। फर्जी वीजा व टिकट देकर विदेश भेजने का झांसा देकर तीन सौ से अधिक बेरोजगार युवकों से तीन करोड़ की ठगी करने के मामले में अहियापुर पुलिस ने कोल्हुआ की सौम्या कर्ण को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट पेश किया। कोर्ट ने उसे पीआर बॉन्ड पर रिहा कर दिया। पूछताछ में सौम्या ने पुलिस को बताया कि बैरिया स्थित एक मॉल में विदेश भेजने के लिए संचालित किए जा रहे इंपीरियल इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में वह कर्मचारी थी। उसे 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता था। उसका काम वहां पहुंचे विदेश जाने के इच्छुक बेरोजगार युवकों से रुपये रिसीव करना व उसका स्लिप भरकर देना था। इसके अलावा अन्य कार्यों से उसे अलग रखा गया था। मालूम हो कि कंपनी ने 29 युवकों को पश्चिमी अफ्रीकी देश बेनिन का फर्जी वीजा और टिकट देकर मुंबई ...