गुड़गांव, नवम्बर 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। महिला को डिजिटल अरेस्ट रखकर करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुबई में वीजा सलाहकार के रूप में कार्यरत इस आरोपी ने साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध करवाया था। उस खाते में ठगी के 39 लाख रुपये जमा हुए थे। आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है। पिछले साल चार दिसंबर को एक महिला ने थाना साइबर अपराध, पूर्व में शिकायत दी थी कि उसके पास एक वीडियो कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया था कि उसके बेटे के आधार कार्ड का प्रयोग हवाला में हुआ है। बाद में फर्जी पुलिस अधिकारी और फर्जी सीबीआई अधिकारी से वीडियो कॉल करवाकर इस महिला को डिजिटल अरेस्ट रखा गया था। इस महिला से करीब तीन करोड़ रुपये ऐंठ कर अलग-अलग बैंक खातों में इस राशि को भेजा गया था। साइबर ...