गिरडीह, जनवरी 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर की हृदयस्थली माने जाने वाले कालीबाड़ी चौक पर एक साथ तीन कपड़ा दुकानों में हुई भीषण चोरी मामले में पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दिया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग बिंदु पर काम कर रही है। कुछ पुलिस पदाधिकारी सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगालने में जुटे हुए हैं। वहीं कुछ पुलिस पदाधिकारी शहर के दागियों की तलाश में लगे हुए हैं। हालांकि अब तक पुलिस को घटना में शामिल चोरों को लेकर कोई सुराग नहीं मिला है। अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी: इस मामले में गोविन्द टेक्सटाइल्स के मालिक शहर के बरगंडा रोड आइडियल रिजेन्सी अपार्टमेंट निवासी गोपाल कुमार सोंथालिया की शिकायत पर नगर थाना में अज्ञात चारों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। गोपाल का कहना है कि 19 जनवरी की मध्य रात्रि छत के रास्ते दुकान का दरवाजा तोड़कर अज्ञ...