कटिहार, दिसम्बर 30 -- समेली ,एक संवाददाता समेली प्रखंड अंतर्गत डूमर पंचायत के डूमर पुल के समीप बीती रात एक किसान के तीन कट्ठा खेत में लगे मक्का फसल को उखाड़ व तोड़ कर नष्ट कर दिया गया। पीड़ित किसान मोहम्मद शकील ने बताया कि उन्होंने लीज पर जमीन लेकर मक्का की खेती की थी। अज्ञात लोगों ने करीब तीन कट्टा में लगे मक्का के पौधों को नष्ट कर दिया। घटना के बाद स्थानीय किसानों में आक्रोश का माहौल है। पीड़ित किसान बरारी थाना क्षेत्र के पश्चिमी बारी नगर पंचायत निवासी हैं। उन्होंने पोठिया थाना और बरारी थाना पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है। किसान को जल्द मुआवजा व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...