किशनगंज, अप्रैल 4 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा एवं सुविधा मिले इसी उद्देश्य से मूल्यांकन करने के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (एनक्वास) कार्यक्रम के लिए जिले के चिन्हित 3एचडब्लूसी का दूसरे दिन गुरुवार को भी मूल्यांकण किया गया। एचडब्लूसी के मूल्यांकन का सीधा लाभ ग्रामीण मरीजों को मिलेगा। सीएस डॉ मंजर आलम ने बताया कि गुरुवार को बहादुरगंज प्रखंड के बैसा गोपालगंज सहित तीनो का राज्यस्तरीय मूल्यांकन असेसर चंदन कुमार और अर्जुन कुमार द्वारा किया गया। जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति के डीक्यूएसी सुमन आदि उपस्थित थे। समय पर इलाज उपलब्ध हो इसलिये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी )की स्थापना की गई, ताकि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं गांवों तक आसानी से पहुंच सकें। अब इन एचडब्लूसी मे बेहतर स्वास...