हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- कुरारा। थानाक्षेत्र के उमराहट गांव के मजरा पुरवा में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले तीन और वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह से इस मामले में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बीते मंगलवार को उमराहट गांव के मजरा पुरवा ने हरौलीपुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद सिंह और सिपाही आशीष मौर्या के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस प्रकरण में कल दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। आज तीन और वांछितों रामबाबू निषाद, प्रह्लाद निषाद, तथा मलखान निषाद को पुलिस ने कुरारा से मनकी गांव जाने वाली सड़क के उमराहट मोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशान देही पर एक अदद बांस का गांठदार डंडा, एक अदद कुल्हाड़ी, लोहे का एक अदद सब्बल बरामद किया है। अभी ...