लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- स्कूल वाहनों की जांच को चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को तीन स्कूल वाहनों को सीज किया गया वहीं नौ वाहनों का चालान किया गया। प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र, टीआई योगेन्द्र पाल सिंह व सिसैया चौकी इंचार्ज आशीष कुमार के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। एलाइट पब्लिक एकेडमी की बस बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना टैक्स के चलती मिली। इस स्कूल एक बस पांच महीना पहले भी बिना परमिट फिटनेस व पंजीयन के मिली थी। इस विद्यालय की एक बस बिना परमिट, बिना फिटनेस बिना बीमा के मिलने पर सीज कर दी गई। इसके अलावा कफारा निघासन, पालिया, भीरा मार्ग पर बसों की चेकिंग हुई और लगभग नौ स्कूल बस को चालान किया गया। खमरिया में एक वैन इसलिए सीज की गई क्योंकि उसमें सीएनजी किट लगी थी और वह स्कूल के बच्चे ढो रही थी। वहीं बुधवार को चार वाहनों को सीज किया गया ...